आज दिनांक 3 अगस्त 2019 शाम 6 बजे हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हमारी पुष्करणा बिरादरी के वयोवृद्ध आदरणीय श्री जुगल किशोर जी पराशर के निवास स्थान 1577, सेक्टर 7, अर्बन एस्टेट करनाल पर पहुंच कर उन्हे शाल भेंट की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह हमारी पुष्करणा बिरादरी के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
केंद्रीय पुष्करणा ब्राह्मण सभा और पूरी पुष्करणा बिरादरी/समाज की तरफ से आदरणीय श्री जुगल किशोर जी एवम उनके परिवार से सभी सदस्यों को हार्दिक शुभ कामनाएं।
केंद्रीय पुष्करणा ब्राह्मण सभा आपके स्वास्थ्य जीवन एवं दीर्घायु की कामना करती है। जय श्री कृष्ण।
शुभेच्छु :
समस्त कार्यकारिणी
के पु ब्रा सभा नई दिल्ली